Agra News : Girl student molested in Cafe, Three Arrested #Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा के सदर के पॉश एरिया में कैफे में छात्रा के साथ सामूहिक रेप, कैफे के सीसीटीवी की जांच, तीन अरेस्ट ( Agra News : Girl student molested in Cafe, Three Arrested #Agra )
आगरा के सदर क्षेत्र की रहने वाली छात्रा कॉलेज जा रही थी। उसे रास्ते में युवक मिले वे उसे सदर के सौदागर लाइन स्थित कैफे में ले गए। आरोप है कि कैफे में बनी कैबिन में छात्रा के साथ युवकों ने सामूहिक रेप किया। उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया।
छात्रा को करने लगे ब्लैकमेल
इसके बाद छात्रा को युवक ब्लैकमेल करने लगे, उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगने लगे। छात्रा ने पैसे देने से इन्कार कर दिया तो छात्रा के आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया।
सोशल मीडिया पर वीडियो देख परिजनों का पता चला
सोशल मीडिया पर छात्रा के आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने पर उसके परिजनों को पता चल गया। उन्होंने छात्रा से पूछा तो उसने पूरी घटना की जानकारी दी, बताया कि प्रवीन, अरुण और यशपाल ने उसे कैफे में ले जाकर रेप किया। पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की, लेकिन सीसीटीवी बंद मिले। थाना सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों युवकों को अरेस्ट कर लिया है।