आगरालीक्स…आगरा के हॉस्पिटल में अबॉर्शन की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग का छापा. ट्रे में मिला पांच माह का भ्रूण…हॉस्प्टिल सील
आगरा के स्वास्थ्य विभाग ने अबॉर्शन की शिकायत पर एक हॉस्पिटल में छापा मारा है. कस्बा बाह स्थित न्यू प्रतिज्ञा हॉस्पिटल में कार्रवाई करने पहुंची टीम ने को यहां पांच माह का भ्रूण मिला जिसे देखकर टीम हैरत में पड़ गई. टीम ने हॉस्पिटल को सील कर दिया है.

बुधवार रात को स्वास्थ्य विभाग की टीम को बाह के कैंजरा मोड़ तिराहा स्थित न्यू प्रतिज्ञा हॉस्पिटल में गर्भपात की सूचना मिली. इस पर सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव के निर्देश पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. जितेंद्र वर्मा ने यहां रात को छापा मारा. हॉस्पिटल में टीम के पहुंचते ही हड़कंप मच गया. टीम को यहां एक ट्रे में पांच माह का भ्रूण मिला. टीम को गर्भपात की दवाएं एवं उपकरण मिले जिन्हें जब्त कर सील कर दिया है. सूचना पर इंस्पेक्टर बाह संजीव शर्मा भी पहुंच गए. जिस महिला का अबॉर्शन हुआ वह यहां भर्ती मिली. भर्ती महिला ने बताया कि तीन—चार दिन से पेट में दर्द हो रहा था. बुधवार शाम को हालत बिगड़ने पर परिजन यहां लाए थे. यहां कम दिनेां में मृत बच्चा पैदा हुआ. परिजनों ने भ्रूण का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. टीम ने कहा है कि इसकी पूरी रिपोर्ट सीएमओ को भेजी जाएगी.