आगरालीक्स…आगरा में उमसभरी गर्मी से बेहाल लोगों के लिए अच्छी खबर. बुधवार को अच्छी बारिश के आसार. इसके बाद भी दो दिन अच्छी बारिश..जानें मौसम का पूरा अपडेट
आगरा में पिछले तीन दिन से बारिश नहंी हो रही है. इसके कारण उमसभरी गर्मी पड़ रही है. सुबह से ही धूप निकल आ रही है जो कि दिन में काफी तेज हो जाती है. ऐसे में लोगों का गर्मी के कारण बुरा हाल हो रखा है. लोग फिर से बारिश का इंतजार कर रहे हैं जिससे कि उन्हें गर्मी से राहत मिले.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
बारिश का इंतजार कर रहे आगरावासियों के लिए अच्छी खबर आई है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आगरा में अच्छी बारिश के आसार हैं. दिन में दो से तीन बार बारिश हो सकती है. वहीं शुक्रवार और शनिवार को भी आगरा में अच्छी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.