आगरालीक्स ….आगरा में तेज बारिश शुरू हो गई है। परिजनों को स्कूल से लौटते समय बच्चों के भीगने का डर, जानें क्या है बारिश को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान।
आगरा में कई दिनों की उमस और गर्मी के बाद शनिवार सुबह नौ बजे से तेज बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश से गर्मी और उमस से राहत मिल गई है। ठंडी हवा चल रही है। मगर, जलभराव और स्कूल से लौटते समय बच्चों के भीगने का डर सता रहा है।
स्कूल की जल्दी छुट्टी, भीगेंगे बच्चे
शनिवार को अधिकांश स्कूलों में जल्दी छुट्टी हो जाती है। नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों की छुट्टी 10 से 11 बजे के बीच में होगी। पहली से 12 वीं तक के बच्चों की छुट्टी 11.30 बजे से एक बजे के बीच होगी। ऐसे में बच्चों को बारिश में भीगते हुए आना पड़ेगा। जिन परिजनों ने बच्चों को स्कूल भेजा है वे परेशान हैं। छुट्टी के समय बारिश थमने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
तेज बारिश से जलभराव
आगरा में एक घंटे की तेज बारिश से ही जलभराव हो जाता है। ऐसे में बिजलीघर की शिवाजी मार्केट से लेकर शहर की पॉश कॉलोनियों में रहने वाले लोग बारिश के बाद होने वाले जलभराव को लेकर चिन्हित हैं।
13 जुलाई तक बादल छाने के साथ बारिश के आसार
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगरा में 13 जुलाई तक बादल छाने के साथ बारिश हो सकती है। तापमान 32 से 34 डिग्री के बीच रहेगा।
आईएमडी का पूर्वानुमान
08-Jul 26.0 31.0 Generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers
09-Jul 26.0 34.0 Generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers
10-Jul 28.0 35.0 Generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers
11-Jul 27.0 32.0 Generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers
12-Jul 27.0 34.0 Generally cloudy sky with possibility of rain or Thunderstorm
13-Jul 27.0 34.0 Generally cloudy sky with possibility of rain or Thunderstorm