Agra News: High court granted bail to all three Kashmiri students…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के तीनों कश्मीरी स्टूडेंट्स 152 दिन बाद निकलेंगे बाहर. टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान की जीत का मनाया था जश्न….
टी 20 विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने और देश विरोधी नारे लगाने के आरोपी बिचपुरी स्थित आरबीएस टेक्निकल कैंपस के तीनों कश्मीरी स्टूडेंट्स 152 दिन बाद जेल से बाहर निकलेंगे. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इनकी जमानत को मंजूर कर लिया है. तीनों स्टूडेंट्स के नाम अरशीद यूसुफ, इनायत अल्ताफ शेख और शौकत अहमद गनी है.
बिचपुरी कैंपस में मनाया था जश्न
बता दें कि आईसीसी टी—20 विश्व् कप में भारत की हार और पाकिस्तान की जीत पर देश में कई जगह जश्न मनाने के मामले सामने आए थे. #agra आगरा में भी आरबीएस #RBS Agra के बिचपुरी कैंपस #bichpuricampus में अध्ययनरत कश्मीरी छात्रों #kashmiristudentsagra द्वारा पाकिस्तान की जीत #pakistanwin का जश्न मनाया गया था. व्हाट्सअप स्टेटस पर पाकिस्तान की जीत पर बधाई संदेश भी भेजे गए. ये मामला गरमा ने के बाद थाना जगदीशपुरा में आरोपी आरबीएस बिचपुरी में इंजीनियरिंग के तीनों कश्मीरी स्टूडेंट्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों कश्मीरी छात्रों के वाट्सएप स्टेटस और चैटिंग के साक्ष्य के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया. तीनों कश्मीरी स्टूडेंट्स को विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधा यादव की कोर्ट में पेश किया गया जहां से तीनों अरशद युसूफ, इनायत अल्ताफ, शाैकत अहमद गनी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.