आगरालीक्स…. आगरा में मैक्सिको से आई महिला पर्यटक ने होटल से लेकर सड़क पर जमकर हंगामा किया। बस यही करती रही आई एम लाइव आन इंस्टा।
मैक्सिको से आई महिला पर्यटक पुरानी मंडी चौराहे पर एक बजट क्लास होटल में ठहरी थी, वह होटल से बाहर निकल आई। वह कभी दौड़ने लगती तो कभी सामान फेंकने लगी। इससे होटल संचालक के साथ ही स्थानीय लोग परेशान हो गए। पर्यटन पुलिस पहुंच गई। मैक्सिको पर्यटक से बात की गई लेकिन वह कुछ नहीं बोली।
धोले भटूरे खिलाए, आज भेजेंगे दूतावास
पर्यटन थाने की अधीक्षक नीलम राणा ने मैक्सिको दूतावास में संपर्क किया, दूतावास के माध्यम से भी बात करने के प्रयास किए गए लेकिन बात नहीं की। रात में महिला पर्यटक एक घर में घुस गई, उसे छोले भटूरे खिलाए गए। आज महिला पर्यटक को पुलिस मैक्सिको दूतावास लेकर जाएगी।