Agra News : Hindi poet in 12th Physics paper in Agra #agra
आगरालीक्स …..आगरा में यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन हो रहा है, 12 वीं के छात्रों की फिजिक्स की कॉपी में लिखे मिले कबीर के दोहे। निकले 100 100 के नोट।

आगरा में 5 केंद्रों पर इंटरमीडिएट का मूल्यांकन चल रहा है। इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान की कॉपी चेक की जा रही हैं। परीक्षकों को भौतिक विज्ञान की कॉपियों में कबीर के दोहे लिखे मिले, कविताएं भी लिखी हुई थी। इसे देख परीक्षक हैरान रह गए।
100 100 के नोट निकले
इसके साथ ही यूपी बोर्ड की अंग्रेजी की कॉपी में परीक्षकों को 100 100 रुपये के नोट मिले, छात्रों ने पास करने के लिए कॉपयिों में 100 100 रुपये के नोट रख दिए थे।