आगरालीक्स ….आगरा के भगत हलवाई के मालिक से हिस्ट्रीशीटर के भाई ने मांगी रंगदारी, पुलिस जांच में जुटी।
आगरा के एमजी रोड पर सुरेश प्लाजा में शिशिर भगत की भगत हलवाई के नाम से दुकान है। मार्केट के ही पिछले हिस्से में राशिद बेग की ड्राई क्लीन की दुकान है। आरोप है कि 11 अक्टूबर को उनके कर्मचारियों से राशिद बेग ने अभद्रता की, समझाने का प्रयास किया तो वह दुकान में घुस आया और जान से मारने की धमकी दी। 30 अक्टूबर को वे शौचालय जा रहे थे तभी राशिद बेग ने उन्हें पकड़ कर धमकाया, आरोप है कि 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी, धमकी दी कि पैसे नहीं दिए तो दुकान नहीं चलने देगा। इसके बाद मार्केट की एक दीवार भी तोड़ दी थी।
हिस्ट्रीशीटर का है भाई, 2015 से मान रहा रंजिश
शिविर भगत का आरोप है कि 2015 में राशिद बेग ने उन्हें परेशान किया था, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से ही वह रंजिश मान रहा है। थाना प्रभारी हरीपर्वत अरविंद कुमार का मीडिया से कहना है कि राशिद बेग के दो भाई थाना शाहगंज के हिस्ट्रीशीटर पर उस पर भी मुकदमे दर्ज हैं। विवेचना की जा रही है।