आगरालीक्स …Agra News : पांच बच्चों में एचएमपीवी का संक्रमण, कोविड से बहुत कम घातक है एचएमपीवी, आगरा में जांच और इलाज सहित कंट्रोल रूम के नंबर जानें। ( Agra News : HMPV, Agra, Treatment, Test & Control Number, Symptoms#Agra)
देश भर में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के पांच मामले मिले हैं। इसके बाद एचएमपीवी के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज और जांच की सुविधा की गई है।
कोविड से कम घातक है एचएमपीवी
विशेषज्ञों के अनुसार, एचएमपीवी चीने के बाद भारत में भी दस्तक दे चुका है, इससे पहले इस वायरस से 2001 में संक्रमण फैला था। अभी तक एचएमपीवी से कोई गंभीर फेंफड़ों से संबंधी लक्षण नहीं मिले हैं। जबकि इस वायरस से भी अन्य वायरस की तरह बुखार, सर्दी जुकाम के साथ नाक चलना, खांसी बनी रहना और निमोनिया की समस्या हो रही है।
बच्चों, बुजुर्ग और मरीजों को खतरा
एचएमपीवी का सबसे ज्यादा खतरा बच्चों के साथ ही बुजुर्ग और गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को है। इनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है इसलिए संक्रमित हो सकते हैं लेकिन यह 10 से 15 दिन में ठीक हो रहा है।
सीएमओ कार्यालय का कंट्रोल रूम का नंबर
आगरा स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर सतर्क है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। नागरिकों से अपील है कि घबराएं नहीं और स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करें।
जन समुदाय के लिए किसी भी आपात स्थिति में सी एम ओ आगरा कंट्रोल रूम नंबर
87913 93336
0562-2600412