आगरालीक्स…Agra News : आगरा में होम्योपैथी के जनक डॉ.सैमुअल फेडरीच हैनीमैन की 270 वीं जयंती के उपलक्ष्य में होम्योपैथिक केमिस्टों का सम्मेलन कल। मंडल भर के होम्योपैथिक केमिस्ट जुटेंगे। ( Agra News : Homeopathic Chemist association celebrate Homeopathy day on 14th April#Agra)
दुनिया के 100 देशों में हर मर्ज का इलाज कर रही होम्योपैथी के जनक डॉ.सैमुअल फेडरीच हैनीमैन की 270 वीं जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। होमियोपैथिक कैमिस्ट एसोसिएशन आगरा के कनवीनर डॉ. आशीष ब्रह्मभट्ट के अनुसार, सोमवार यानी 14 अप्रैल को दी जेल रेस्टोरेंट क्रॉस रोड मोल निकट पतंजलि स्टोर ग्राउंड फ्लोर सिकंदरा बोदला रोड पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।