आगरालीक्स…आगरा में होटल कर्मचारी की पत्नी और बच्चों को घर में बनाया बंधक. बाइक सवार बदमाशों ने दिया लूट की घटना को अंजाम…
आगरा में होटल कर्मचारी की पत्नी और बच्चों को घर में बंधकर बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. वारदात के बाद बदमाश भाग निकले. और तमंचे के बल पर पत्नी के जेवरात और घर में रखी नकदी लूट ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं.
ये है मामला
मामला थाना ताजगंज क्षेत्र के एकता चौकी स्थित त्रिवेणी एन्क्लेव का है. मूल रूप से मैनपुरी का रहने वाला अवनीश सिंह आगरा में यहां किराए पर रहता है. अवनीश सिंह एक होटल का पूर्व कर्मचारी है. घटना सोमवार शाम की बताई गई है. अवनीश सिंह बाहर किसी काम से गए थे और घर में उनकी पत्नी कामिनी और बच्चे थे. आरोप है कि इस दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाश उनके घर में घुसे. उन्होंने तमंचे के बल पर पत्नी के जेवरात और घर में रखा कैश लूट लिया. इसके बाद पत्नी और बच्चों को रसोई में बंद कर दिया और वहां से भाग निकले. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. क्षेत्र के सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं.