आगरालीक्स…आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में 103 बेसमेंट सहित 114 बेसमेंट को बंद करने का नोटिस जारी. बेसमेंट में नियम विरुद्ध चल रहे कारोबार पर एक्शन
अधीक्षण अभियन्ता अतुल कुमार द्वारा अपने अधीनस्थों को शासन के आदेश के अनुपालन में अवैध निर्माण विशेषकर अवैध बेसमेंट के विरूद्ध कार्यवाही करने के कड़े आदेश दिये गये। प्रवर्तन अधिकारी कर्नल जीएम खान द्वारा बताया गया कि इसी क्रम में आगरा ज़ोन में प्रवर्तन दल द्वारा भवनों तथा दुकानों में नियम विरूद्ध चल रहे कुल 114 बेसमेंट के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए सम्पति स्वामियों को नोटिस जारी किये गये हैं। आगरा के सिकंदरा योजना स्थित 103 बेसमेंट तथा हाथरस में 11 बेसमेंट में चल रहे नियम विरुद्ध कारोबार को बंद करने के निर्देश दिये गये हैं।
अधिशासी अभियंता नवजोत वर्मा द्वारा जारी किए गये नोटिस में स्पष्ट किया गया है की भूस्वामिओं द्वारा अवैध निर्माण तत्काल हटा लें तथा बेसमेंट में चल रहे सभी प्रकार की नियम विरुद्ध व्यावसायिक गतिविधियों तुरंत बंद कर दें। प्रवर्तन दल द्वारा सभी को सूचित किया जा रहा है की संपत्ति स्वामियों द्वारा नोटिस की अवहेलना करने पर उनके ख़िलाफ़ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।