आगरालीक्स…आगरा में पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या. मामूली कहासुनी पर पति ने दिया घटना को अंजाम. दीवार फांदकर फरार
आगरा में पत्नी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. थाना फतेहाबाद के गांव नगला गडरिया में एक पति ने मामूली कहासुनी पर अपनी पत्नी की सोते समय कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति दीवार फांदकर मौके से भाग निकला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आरोपी पति की तलाश कर रही है.
पुलिस के अनुसार नगला गडरिया में रहने वाले श्रीभगवान का शनिवार शाम को अपनी पत्नी मुन्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इस कहासुनी के बाद वो उस वक्त तो शांत रह गया लेकिन रात में श्रीभगवान ने आंगन में सो रही अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और वहां से भाग गया. घटना की जानकारी सुबह हुई जब बेटी रेनू जागी. आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. सूचना पर पुलिस आ गई. पुलिस ने मौके से रक्तरंजित कुल्हाड़ी बरामद कर ली है.
श्रीभगवान के बेटे ललित ने बताया कि कुछ लोगों ने बताया कि उसका पिता रात को दीवार फांदकर घर से भागते हुए देखा गया है. अब उनका कोई पता नहीं है. पुलिस का कहना है कि मृतका के सात बेटे और बेटी हैं. चार की शादी हो चुकी है पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है.