आगरालीक्स…आगरा में एक पति की परेशानी. एक तरफ घरवाली और दूसरी तरफ भी इसके घरवाली. एक को दिया ज्यादा समय तो दूसरी पहुंच गई थाने…
आगरा में एक पति की परेशानी सामने आई है. पति के एक तरफ घरवाली है तो दूसरी तरफ भी घरवाली है. यानी पति की दो—दो पत्नियां हैं. परेशानी की वजह ये है कि पति ने एक पत्नी को ज्यादा समय देने लगा तो पहली पत्नी नाराज हो गई. बात इतनी बढ़ी कि वह बच्चों को लेकर मायके चली गई और फिर थाने. रविवार को काउंसलर ने नाराज पत्नी और पति को बुलाया, समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी.
एत्माद्दौला थाना क्षेत्र का है मामला
एत्माद्दौला क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी चार साल पहले ट्रांस यमुना क्षेत्र के रहने वाले युवक से हुई थी. पति प्राइवेट जॉब करता था. दोनों के दो बच्चे हैं. लेकिन अचानक पति की जिंदगी में दूसरी युवती आ गई. पहली पत्नी का आरोप है कि उसे शादी के दो साल बाद पता चला कि उसके पति का चक्कार खंदौली की रहने वाली एक युवती से है. दोनों फोन पर बातें करते थे. खंदौली की रहने वाली इस युवती की भी शादी हो चुकी थी लेकिन बाद में दोनों फिर से संपर्क में आ गए और दोनों ने चोरी छुपे कोर्ट मैरिज भी कर ली.
पहली पत्नी का आरोप है कि जब उसे पति की दूसरी शादी होने की जानकारी हुई तो धक्का तो लगा लेकिन बच्चों के भविष्य को देखते हुए उसने दूसरी पत्नी को किराये के मकान में रखने के लिए पति से हां बोल दी. कुछ दिन तो सब ठीक रहा लेकिन इसके बाद पति दूसरी पत्नी के पास ज्यादा समय रहने लगा और उसके पास आता ही नहीं था. जब उसने इसका विरोध किया तो मारपीट करने लगा. वहीं पति का कहना है कि वह दोनों पत्नियों को समय और घर खर्च के लिए रुपये बराबर देता है. कभी दोनों में से किसी को परेशानीहोती है तो उसके साथ रुकना पड़ जाता है.
इधर काउंसलर ने दोनों पक्षों की पूरी बात सुनी और समझाने का प्रयास किया लेकिन पहली पत्नी की नाराजगी दूर नहीं हुई.