आगरालीक्स …..आगरा में आपने अपने बैंक एकाउंट में तीन लाख से अधिक रुपये जाम किए हैं और ब्योरा नहीं दिया है तो आयकर विभाग का नोटिस मिल सकता है।
आयकर विभाग ने पश्चिमी यूपी के आगरा, मेरठ, मथुरा, शामली, गाजियाबाद, हाथरस, नोएडा, बिजनौर, कानपुर के साथ ही उत्तराखंड के जिलों के पांच हजार करदाता चिन्हित किए हैं। जिनके एकाउंट में एक बार या उससे अधिक बार में तीन लाख से अधिक रुपये जमा हुए हैं। इनको नोटिस देकर एकाउंट में जमा किए गए रुपयों का ब्योरा देने के लिए कहा जाएगा।
आगरा के डेढ़ दर्जन आयकर दाता
मीडिया में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आगरा के डेढ़ दर्जन आयकर दाता है, जिनके एकाउंट में बड़ी मात्रा में रकम जमा हुई है। इनको नोटिस जारी कर हिसाब किताब मांगा गया है। जिससे यह पता चल सके कि यह रकम कहां से आई है, इसका स्रोत क्या है।