आगरालीक्स …आगरा में मनोचिकित्सक कई अन्य बीमारियों से पीड़ित और आईसीयू में भर्ती मरीजों को होने वाले मनोरोग पर चर्चा करेंगे। इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी की 17 और 18 अगस्त होटल जेपी पैलेस में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। ( Agra News : IAP MIDCIPS 2024 from 17th August in Agra)
आयोजन अध्यक्ष डॉ. जेपी नारायण व सचिव डॉ. सागर लवानियां ने बताया कि इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी की मिडसिप्स 2024 कार्यशाला में 17 और 18 अगस्त को बीमारियों से होने वाले मनोरोग पर देश भर के मनोचिकित्स चर्चा करेंगे। देश भर से करीब 300 मनोचिकित्सक कार्यशाला में शामिल होंगे। 60 शोध पत्र और जूनियर डाक्टरों द्वारा पोस्टर प्रजेंटेशन किया जाएगा। कोरोना के बाद से सामान्य बुखार से लेकर गंभीर कैंसर की बीमारी से पीड़ित मरीजों में मनोरोग की समस्या हो रही है, इसे कैसे रोका जा सकता है।
हर मरीज के लिए अलग अलग इलाज कैसे उपलब्ध कराया जाएगा। इस पर कार्यशाला में चर्चा की जाएगी। इससे पहले 16 अगस्त को सोसाइटी की बैठक होगी। डॉ. विभोर जैन ने बताया कि 17 अगस्त को केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत राठी और डा. प्रशांत लवानियां कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे।