आगरालीक्स ….आगरा में ईदगाह से अर्जुन नगर, खेरिया मोड की तरफ जाने वाला पुल यानी आरओबी 35 दिन से बंद है, जानें अब कब से वाहनों के लिए खुलेगा पुल।

आगरा में ईदगाह से अर्जुन नगर की तरफ जाने वाले पुल को जर्जर होने के कारण मरम्मत कार्य के लिए बंद कर दिया था गया था। 37 दिन से पुल बंद है और मरम्मत कार्य चल रहा है। इसके चलते लोगों को रूई की मंडी फाटक की तरफ होते हुए दो से तीन किलोमीटर अतिरिक्त चल कर आना पड़ रहा है।
तीन जुलाई से शुरू हो सकता है
आरओबी के मरम्मत का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जिस हिस्से में वर्टिकल गार्डन लगा था वहां रैलिंग नहीं लगी है। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता पीके शरद का कहना है मीडिया से कहना है कि एक दो दिन में काम पूरा हो जाएगा , सोमवार से पुल वाहनों के लिए खोला जा सकता है।
फाइल फोटो