Agra News: IMA Agra cricket tournament from tomorrow, five teams of doctors will compete…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के डॉक्टर्स का क्रिकेट टूर्नामेंट कल से. IMA आगरा के चिकित्सक खेलेंगे मैच. सभी चिकित्सक ने बनायी 5 टीमें…
आईएम आगरा के चिकित्सक इस बार क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने जा रहे हैं. डॉक्टरों का यह टूर्नामेंट 5 नवंबर से शुरू हो रहा है. सभी चिकित्सकों ने 5 टीमें बनाई हैं. यह टूर्नामेंट 5 नवंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर तक हर शनिवार और रविवार को सीएएस क्रिकेट अकादमी कुबेरपुर पर रात्रि में खेला जाएगा. पहला मैच कल शनिवार को सायं 7 बजे खेला जाएगा. टूर्नामेंट का उद्घाटन एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता एवं आईएमए आगरा के अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव द्वारा किया जाएगा. सभी मैचों का सीधा प्रसारण यू ट्यूब पर आईएमए चैनल पर होगा.
5 टीमें इस प्रकार हैं
Team 1 Doctors Giants कप्तान डॉ. आलोक मित्तल
Team 2 Doctors lions कप्तान देबाशीष सरकार
Team 3 Doctors Warriors कप्तान डॉ संदीप फौजदार
Team 4 Doctors Cobras कप्तान डॉ आशीष जौहरी
Team 5 Doctors Spartans कप्तान डॉ भास्कर तिवारी।

SCHEDULE
- Cobras vs Giants 5 Nov.
- Lions vs Warriors 6 Nov.
- Spartans vs Cobras 12 Nov.
- Giants vs Warriors 13 Nov.
- Spartans vs Lions 19Nov.
- Warriors vs Cobras 20 Nov.
- Lions vs Giants 26 Nov.
- Spartans vs Warriors 27 Nov.
- Cobras vs Lions 3 Dec.
- Giants vs Spartans 10 Dec.
- Final 17 Dec.