आगरालीक्स…आइएमए आगरा के चुनाव 24 सितंबर को. सचिव पद को छोड़कर सभी पदों पर होंगे चुनाव. जानें नॉमिनेशन, नाम वापसी की तारीखें
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भवन पर चुनाव समिति (इलेक्शन कमेटी) की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव सहित डॉक्टर जेएन टंडन, डॉ. राजीव उपाध्याय, डॉ. रवि पचौरी, डॉ. अशोक शिरोमणि ने शिरकत की। वर्तमान अध्यक्ष एवं पूर्व चारों अध्यक्षों की पांच सदस्यीय चुनाव समिति ने सत्र 2023—24 के लिए 24 सितंबर को चुनाव संपन्न कराने के घोषणा की। ऐसा अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव ने बताया। चुनाव इसी समिति की देखरेख् में संपन्न होंगे।
चुनाव नॉमिनेशन पत्र भरने के आखिरी तारीख 12 सितंबर 2023 शाम 5 बजे तक होगी जबकि 17 सितंबर तक नामवापसी की जा सकेगी। सचिव पद को छोड़ कर सभी पदों पर चुनाव होंगे। सचिव का दायित्व इस वर्ष भी डॉ. पंकज नगायच ही संभालेंगे। अध्यक्ष सहित, संपूर्ण कार्यकारिणी के साथ, राज्य आईएमए एवम केंद्रीय आईएमए के लिए भी आगरा से प्रतिनिधियों का चुनाव होगा। आइएमए ams एवम आईएमए सीजीपी के लिए भी चुनाव संपन्न होंगे।
चुनाव अग्रसेन भवन, कोठी मीना बाजार के पास सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होंगे।