आगरालीक्स…दर्दनाक हादसा. आगरा की रहने वाली ‘India’s got talent’ की फाइनलिस्ट प्रियंका गुप्ता की सड़क हादसे में मौत. ट्रोला ने मारी कार में टक्कर. एक साथी की भी मौत
आगरा की रहने वाली और सोनी टीवी के पॉपुलर शो ‘India’s got talent’ सीजन 9 की फाइनलिस्ट रहीं प्रियंका गुप्ता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है. वो अपने साथी इवेंट कंपनी के मैनेजर के साथ राजस्थान के रणथंभौर से आगरा कार से लौट रही थीं. भरतपुर के पास हेलेना टोल प्लाजा के पास एक ट्रोला ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में प्रियंका गुप्ता और उनके साथी की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही परिजन भरतपुर पहुंच गए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी निवासी प्रियंका गुप्ता ‘India’s got talent’ में आगरा के क्रेजी हॉपर्स की सदस्य थीं. हाल ही में इन्होंने अपनी एक इवेंट कंपनी शुरू की थी जिसका कार्यक्रम बीते 3 सितंबर को फतेहाबाद रोड स्थित एसएनजे गोल्ड फाम्र आउस में कराया था जिसमें मुंबई के स्टार सिंगर रेपर किंग एवं इंटरनेशनल डीजे ओली का शानदार कंसर्ट हुआ था. ऐसा ही एक प्रोजेक्ट उन्हें रणथंभौर में करना था जिसके लिए वह बीते रोज वहां गई थीं और आज अपने एक साथी के साथ वह कार से आगरा लौट रही थीं. दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ही परिजनेां से फोन पर बात हुई थी और कहा था कि वह रास्ते में हैं लेकिन एक घंटे बाद हीपरिजनों के पास हादसे में प्रियंका की मौत् की खबर आ गई.