आगरालीक्स …Agra News : बांझपन का एक बड़ा कारण जननांगों की टीबी भी सामने आ रहा है। इसका इलाज कराने पर मरीज पूरी तरह से ठीक हो जाता है और गर्भधारण में भी समस्या नहीं आती है। ( Agra News : Infertility increases due to genital TB #Agra )
आगरा में बांझपन की समस्या लगातार बढ़ रही है, शादी के एक से दो साल बाद भी गर्भधारण ना होने पर दंपती डॉक्टरों से परामर्श लेने पहुंच रहे हैं। ऐसे केस में कई तरह की जांच कराई जा रही हैं। हालांकि, ऐसे केस बहुत अधिक हैं जिनमें बांझपन का कारण सामने नहीं आता है लेकिन कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके कारण यह समस्या हो रही है। इसमें महिलाओं में जननांगों की टीबी भी एक बड़ा कारण है। जांच में टीबी की पुष्टि के बाद दवाएं दी जाती हैं और पूरी दवाएं लेने के बाद गर्भधारण भी संभव हो जाता है।