आगरालीक्स…आगरा पुलिस को मिली 12 टन अनार से लदा ट्रक लूटने की सूचना. पुलिस हुई एक्टिव तो आया यह चौंकाने वाला मामला
आगरा की थाना खंदौली पुलिस में उस समय खलबली मच गई जब पुलिस के पास 12 टन अनार से लदा एक ट्रक बोलेरो सवार बदमाशों द्वारा लूटने की सूचना पहुंची. थाने पहुंचे दो ट्रक चालकों ने बताया कि उनका ट्रक बोलेरो सवार 6 बदमाशों ने लूट लिया है. ट्रक में 12 टन अनार थे. लूट की सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई लेकिन कई घंटे खोजबीन के बाद पता चला कि यह लूट की कहानी फर्जी है. पुलिस ने चार अभियुक्तों को अरेस्ट कर लिया है.
ये है मामला
ट्रक चालक संदीप और प्रदीप ने थाना खंदौली में आकर सूचना दी कि वह गुजरात से 12 टन अनार लेकर बनारस जा रहे थे. रुनकता के पास शुक्रवार की रात नौ बजे बोलेरो सवार बदमाशों ने माल समेत उनका ट्रक लूट लिया है. बोलेरो सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर दोनों को बंधक बना लिया. दो बदमाश ट्रक लेकर फरार हो गए जबकि चार बदमाशों ने उनके हाथ—पैर बांधकर बोलेरो में डाल लिया. बाद में बदमाश उन दोनों को खंदौली इंटरचेंज के पास पटककर चले गए. शोर करने पर राहगीरों ने उनके हाथ पैर खोले तब यहां आए हैं.

ट्रक लूट की सूचना पर एसओजी, सर्विलांस व थाना खंदौली पुलिस एक्टिव हो गई. पुलिस ने लूट की छानबीन करना शुरू की और आगरा के बॉर्डर पर पूछताछ की गई. कई घंटे छानबीन के बाद कुछ पता नहीं चला तो पुलिस को मामला संदिग्ध लगने लगा. आखिर में सूचना देने वाले दोनों चालकों से सख्ती से पूछताछ की गई तो लूट की कहानी फर्जी निकली. पुलिस के अनुसार ट्रक पर फाइनेंस था. इसलिए दोनों चालकों ने लूट की फर्जी कहानी रची थी. पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे बताए गए ट्रक सहित कुल दो ट्रक, 11 टन 8 कुंटल अनार की पेटियां एवं 3 मोबाइल बरामद किए हैं. लूट की झूठी सूचना देने पर इन दो अभियुक्तों सहित दो और को अरेस्ट किया गया है.