आगरालीक्स ….आगरा में आयकर विभाग की बुलियन फर्म ओम कमोडिटी पर तीसरे दिन भी जांच जारी। बुलियन कारोबारी अजय अवागढ़ के पेनी स्टॉक घोटाले से तार जुड़े होने की आशंका।
आगरा में बुलियन कारोबारी अजय अवागढ़ की फर्म ओम कमोडिटी, चौबेजी का फाटक पर कोलकाता से आई आयकर विभाग की टीम ने बुधवार से जांच शुरू की। टीम हाईटेक उपकरण लेकर आई है, अजय अवागढ़ के सभी फर्म, उनके कारोबारी रिश्तों का ब्योरा टीम के पास है। टीम पूरी तैयारी के साथ आई है, बुलियन कारोबारी से सवाल दर सवाल पूछे जा रहे हैं।
इसके साथ ही बुलियन कारोबारी द्वारा भेजा जा रहा माल और स्टॉक में जो माल है उसका भी मिलान किया जा रहा है।
बाजार में सन्नाटा, लंबी चल रही कार्रवाई
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आयकर विभाग की कार्रवाई लंबी चलने से खलबली मची हुई है। इससे चौबेजी का फाटक, नमक की मंडी और किनारी बाजार की अधिकांश दुकानें बंद हैं।