Agra News: Divisional Commissioner Ritu Maheshwari inspected Shaheed Memorial Park
Agra News: It is not raining in Agra, forecast of meteorological department is failing…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में दगा दे रहे बादल. नहीं कर रहे बारिश. फेल हो रहे मौसम विभाग के अनुमान. तापमान फिर से बढ़ने लगा…जानें अपडेट
आगरा में पिछले कई दिनों से मौसम विभाग बारिश होने का अनुमान तो जा रहा है लेकिन मौसम विभाग का यह अनुमान अभी तक फेल ही साबित हो रहा है. आगरा में बादल तो छा रहे हैं लेकिन वो बिना बारिश किए ही निकल जा रहे हैं. ऐसे में चिपचिपी गर्मी से परेशान और बारिश का इंतजार कर रहे आगरावासियों का हाल और बुरा हो रहा है. बारिश न होने के कारण तापमान फिर से बढ़ने लगा है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आगरा का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा. दोनों ही तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम रहे. मौसम विभाग के अनुसार आगरा में बारिश के पूरे आसार हैं और 30 जून तक आगरा में बारिश का मौसम रहेगा. इस बीच में एक दो दिन तेज बारिश भी हो सकती है.