Agra News : Jai RamJee Medical Store owner Devendra Aahuja arrest #agra
आगरालीक्स ….आगरा से दवा कारोबारी देवेंद्र आहूजा को बंगाल पुलिस ने किया अरेस्ट, नशे में इस्तेमाल होने वाले कफ सिरप की सप्लाई करने पर मारा छापा, जानें पूरा रैकेट.
आगरा के फव्वारा दवा बाजार में जय रामजी की मेडिकल स्टोर है, शुक्रवार शाम को पश्चिम बंगाल की पुलिस ने जय रामजीकी मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। टीम ने संचालक देवेंद्र आहूजा उर्फ चिंटू को अरेस्ट कर लिया, उसे कोतवाली ले गए और कई घंटे तक पूछताछ की।
ये लगे हैं आरोप
पश्चिम बंगाल के मालदा में नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले कफ सिरप के साथ ही बड़ी मात्रा में दवाएं पकड़ी गईं थी, मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले की जांच कर रही एसओजी को पूरे गिरोह का कनेक्शन आगरा से मिला। जय रामजी की मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा ही पश्चिम बंगाल कफ सिरप भेजने की जानकारी मिली, इसके आधार पर पश्चिम बंगाल की टीम ने आगरा में छापा मारा। थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक का मीडिया से कहना है कि पश्चिम बंगाल की एसओजी टीम ने देवेंद्र आहूजा को अरेस्ट कर लिया है।