Saturday , 21 December 2024
Home आगरा Agra News: Janmashtami festival and Chhappan Bhag from 23rd in Balkeshwar, Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Janmashtami festival and Chhappan Bhag from 23rd in Balkeshwar, Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में जन्माष्टमी महोत्सव और छप्पन भोग में दिखेगा भव्यता और दिव्यता का संगम. दुल्हन की तरह सजेगा बल्केश्वर मार्ग

शहरवासी एक बार फिर शामिल होने के लिए सादर आमंत्रित हैं पांच दिवसीय भव्य और दिव्य जन्माष्टमी महोत्सव एवं छप्पनभाेग में। 23 से 27 अगस्त तक बल्केश्वर स्थित श्रीमहालक्ष्मी मंदिर परिसर में आस्था, कला और संस्कृति का समागम दिखेगा और सामूहिक प्रसादी के साथ सौहार्द और भक्ति की हिलोरें उमड़ेंगी। जन्माष्टमी महोत्सव के लिए यह आमंत्रण दिया श्रीमहालक्ष्मी मंदिर, बल्केश्वर के ट्रस्टी राम मोहन कपूर और सतीश कपूर ने।

बुधवार को वाटरवर्क्स स्थित अतिथिवन में श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा आयोजित होने जा रहे जन्माष्टमी महोत्सव एवं छप्पनभाेग के आमंत्रण पत्र का विमोचन ट्रस्टी राम मोहन कपूर और सतीश गोपाल कपूर द्वारा किया गया।
अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि 23 अगस्त को सुबह हवन के साथ भूमि पूजन किया जाएगा। 24 अगस्त को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक मेहंदी प्रतियोगिता होगी। 25 अगस्त को सुबह खाटू श्याम जी मंदिर, जीवनी मंडी के लिए निशान यात्रा निकलेगी, सायंकाल राधानगर से श्रीमहालक्ष्मी मंदिर तक पोशाक यात्रा निकाली जाएगी।

उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी पर 26 अगस्त को भजन संध्या, आलौकिक फूल बंगला और छप्पन भाेग के दर्शन होंगे। 27 अगस्त को श्याम रसोई के अन्तर्गत दस हजार से अधिक भक्तों की प्रसादी की व्यवस्था रहेगी।
महामंत्री अशाेक सिंघल ने बताया कि निशान यात्रा में सैंकड़ों निशान यात्रा श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में अर्पित होंगे। श्रद्धालु नंगे पैर बल्केश्वर से जीवनी मंडी तक का मार्ग तय करेंगे। निशान यात्रा का उद्देश्य श्याम बाबा को आयोजन के लिए आमंत्रित करना रहेगा।

कोषाध्यक्ष विकास मित्तल ने बताया कि भजन संध्या को कानपुर से शेफाली द्विवेदी और संदीप मस्ताना को अपने भक्तिमय स्वरों से सजाएंगे। एड. विशाल बिंदल ने बताया कि मंदिर परिसर में 200 फुट का वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है। आयोजन में रवि खंडेलवाल, सीए मनीष अग्रवाल, ध्रुव गर्ग और मनीष अग्रवाल का विशेष सहयोग है। आमंत्रण पत्र विमोचन के अवसर पर वरिष्ठ संरक्षक आदर्श नंदन गुप्त, मनोज जैन, अविनाश राणा, दिलीप बंसल, संजीव अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, रोहित गोयल, विनोद राठौड़, अमित गुप्ता, अमित अग्रवाल, रीतेश गुप्ता, नीरज वर्मा, एड. विशाल बिंदल, दीपक ढल, आशीष सक्सेना, कौशल बंसल, अजय अग्रवाल, आशीष गोयल, पवन जैन, भोलानाथ अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अजय गुप्ता, सुमित अग्रवाल, मुनेश सिंघल, राजेश चावला, सियाराम पवन कुमार, निर्भय मित्तल, अखिलेश अग्रवाल, हेमंत मोहता, हरीओम बाबा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

आगरा

Agra News: Batch of 1999 of St. Peter’s College organizes Silber Jubilee Reunion…#agranews

आगरालीक्स…25 साल बाद मिले स्कूली साथी तो खुशियां हुई चौगुनी. सेंट पीटर्स...

आगरा

Agra: Shyam Sevak family of Agra offered more than 1500 marks in Khatudham

आगरालीक्स…श्याम प्यारे तेरे गीत गाता रहूं, तू बुलाए ब्रज से मैं आता...

आगरा

Agra News: Thousands of devotees gathered in Agra to listen to Ram Katha…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में रामकथा सुनने को हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु, संकीर्तन...

टॉप न्यूज़

Agra News: Bulldozer runs on illegally constructed colony on VIP Road of Agra

आगरालीक्स…आगरा के वीआईपी रोड पर अवैध रूप से बन रही कॉलोनी पर...