Agra News: The routes of many trains passing through Agra Fort have been changed…#agranews
आगरालीक्स…आगरा फोर्ट से होकर जाने वाली कई ट्रेनों का रूट बदला गया है. नोट कर लें नहीं तो हो जाएगी परेशानी…
आगरा फोर्ट रेलवे मार्ग के कुबेरपुर स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण आगरा से होकर गुजरने वाली सात जोड़ी यात्री ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, रेगुलेशन करने का फैसला लिया गया है। साबरमती-पटना जंक्शन एक्सप्रेस 20 से 27 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार को बयाना, पथौली, आगरा किला की जगह आगरा कैंट, उदी मोड़ से इटावा जाएगी। प्रत्येक बुधवार को चलने वाली अहमदाबाद जंक्शन-पटना जंक्शन गाड़ी 21 से 28 अगस्त तक बयाना-पथौली -आगरा फोर्ट- टूंडला – बयाना-पथौली की जगह आगरा कैंट से वाया उदी मोड़ से इटावा होकर चलेगी। प्रत्येक बृहस्पतिवार को चलने वाली मालदा टाउन-खातीपुरा एक्सप्रेस भी 22 अगस्त को वाया आगरा कैंट, इटावा होकर गुजरेगी।
राजकोट-बरौनी जंक्शन एक्सप्रेस 23 अगस्त को आगरा फोर्ट की जगह आगरा कैंट वाया भांडई रूट, इसी तरह रविवार को चलने वाली मऊ -वड़ोदरा जं. 25 को आगरा कैंट, उदी मोड़, इटावा होकर चलेगी। सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस 26 अगस्त को पटना जंक्शन- अहमदाबाद एक्सप्रेस बुधवार व शुक्रवार को वाया कैंट, उदी मोड़ होकर चलेगी। कुछ ट्रेनों को रोककर गुजारा जाएगा। इनमें गांधी धाम-कामाख्या एक्सप्रेस, पटना अहमबाद एक्सप्रेस 30-30 मिनट रुककर गुजरेंगी।