Saturday , 22 February 2025
Home आगरा Agra News : Japanese woman tourist duped Rs 24 Lakh #agra
आगराबिगलीक्स

Agra News : Japanese woman tourist duped Rs 24 Lakh #agra

आगरालीक्स …आगरा पहुंची जापान की कारोबारी महिला पर्यटक ने 24 लाख की धोखाधड़ी के लगाए आरोप, महिला पर्यटक को एक होटल में ठहराने के बाद आरोपी ने ज्वैलरी के व्यापार के नाम पर पैसे ले लिए और वापस नहीं किए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जापान के क्योटो शहर की रहने वाली मैरी मारीयामा कारोबारी हैं, उनका कहना है कि मार्च 2019 में दिल्ली पहुंची, वहां से राजस्थान के पुष्कर घूमने गई थीं। वहां से ताजमहल घूमने के लिए आगरा आ गईं। आगरा में अपने होटल की लोकेशन भूल गईं। कार चालक ने मारीयामा को ताजगंज के रहने वाले अली हुसैन नामक मिलवाया उसने उन्हें एक होटल में ठहराया।
पर्यटक का आरोप है कि अली हुसैन ने बातचीत से अपने प्रभाव में ले लिया। उन्हें अपने साथ सोने के आभूषणों के व्यापार के लिए तैयार कर लिया। उनके क्रेडिट कार्ड आदि से सोने के जेवरात खरीदवा दिए। उनसे कहा कि आर्डर के तहत सारा माल उन्हें जापान में मिल  जाएगा। जिसके बाद वह जापान चलीं आईं। तीन महीने बाद भी जब सोने के ज्वैलरीत उन्हें नहीं मिले तो वह जुलाई 2019 में आगरा आईं।


गुमराह करता रहा
मारीयामा के अनुसार अली हुसैन से संपर्क करने पर उसने कहा कि ज्वैलरी कस्टम में फंस गया है। उसने मारीयामा को दोबारा झांसे में लिया और मुंबई से ज्वैलरी खरीदने की बात कहते हुए क्रेडिट कार्ड, मनी एक्सचेंजर आदि से 19 बार भुगतान कराया, 14 लाख से अधिक भारतीय मुद्रा में ज्वैलरी खरीदवा दी। मारीयामा को धोखाधड़ी का पता लग गया लेकिन तब तक कोरोना फैल चुका था इसलिए आगरा नहीं आ सकी। आगरा में वे एसएसपी कार्यालय पहुंची लेकिन पुलिस अधिकारियों से मुलाकात नहीं हो सकी, अब मंगलवार को पुलिस अधिकारियों से मिलेंगी।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Weather Forecast for 22nd February 2025 #Agra

आगरालीक्स …Agra News : .आगरा का दिन का तापमान 30 डिग्री तक...

बिगलीक्स

Agra News : All News Papers review 22nd February 2025 #Agra

आगरालीक्स….Agra News : . 22 फरवरी का प्रेस रिव्यू यूपी में शिक्षकों...

आगरा

Agra News: Theft of pipes installed in RBS metro station. Case registered against unknown thieves…#agranews

आगरालीक्स…आरबीएस मेट्रो स्टेशन में लगने वाले पाइप चोरी. अज्ञात चोरों के खिलाफ...

आगरा

Agra News: IP base cameras will be installed in Agra’s industrial institutions to monitor pollution control….#agranews

आगरालीक्स…आगरा की फैक्ट्रीज, कारखानों सहित औद्योगिक संस्थानों में आईपी बेस कैमरे से...

error: Content is protected !!