आगरालीक्स…आगरा में मनाया “kids market day”. छोटे—छोटे बच्चों ने लगाए स्टॉल्स. खेल और सामान में बच्चों का जलवा…
आगरा के होटल होलीडे इन में एक ऐसा प्रोग्राम हुआ जिसको देखकर हर कोई खुश हो गया. ये प्रोग्राम था “kids market day” का. इसमें छोटे—छोटे बच्चों ने अपनी खुद की स्टॉल्स लगाईं और अपनी क्रिएटिविटी से लोगों को अचरज भी किया.
आगरा की संस्था ‘किस्से आगरा से’ की मासिक मीट इस बार होटल होलीडे इन में हुई. मासिक मीट का इस बार का विषय था “kids market day”. संस्था की सुरुची शर्मा ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी एक यूनिक कॉन्सेप्ट लाया गया जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने अपनीखुद की स्टॉल्स लगाईं, जिसमें Chocolate making, donut decoration, cake decoration, candle making, perfume making, DIY, जैसी अनोखी स्टॉल्स थीं. बच्चों के पेरेंट्स के साथ उनके ग्रांट पेरेंट्स भी यहां पहुंचे और उन्होंने बच्चों की इस क्रिएटिविटी को बढ़ावा दिया.