आगरालीक्स…आगरा में चौपाटी पर किड्स प्ले पार्क तो सेल्फी प्वाइंट पर बनेगा किड्स प्ले जोन. सुभाष पार्क को बहुत खास बनाने के लिए ये होंगे यहां काम….
आगरा में आज मंडलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आगरा विकास प्राधिकरण की 140वीं साधारण बोर्ड की बैठक हुई जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए. इसमें एक महत्वपूर्ण निर्णय बच्चों के लिए पार्क बनाने की रही. बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने अपनी अपनी राय दी. इसमें एडीए उपाध्यक्ष, चर्चित गौड़, सचिव गरिमा सिंह भी रहीं.
बैठक में आगर चौपाटी में किड्स प्ले पार्क एरिया विकसित करने का फैसला किया गया जिसमें बच्चों के लिए इंडोर व आउट डोर गेम होंगे. इसके अलावा सुभाष पार्क को फिर से विकसित करने का निर्णय भी लिया गया. सुभाष पार्क को फिर से अच्छा बनाने के साथ ही यहां किड्स प्ले एरिया, वोटिंग संचालन, फूडकोर्ट बनाए जाने का फैसला लिया गया. इसके साथ ही पार्क की मरम्मत कर उसको सुंदर बनाने की भी बात कही गई. वहीं आईलव आगरा सेल्फी प्वाइंट पर टेंपरेरी हैंडीक्राफ्ट जोन, किड्स प्ले जोन व हाई नेशनल फ्लैग स्थापित करने, श्री गोविंद वाटिका (जोनल पार्क, ताजनगरी) शहीद स्मारक उद्यान के सुद्रणीकरण, सौंदर्यीकरण की परियोजना के प्रस्ताव रखे गए। लाइसेंस फीस का निर्धारण, प्रवेश शुल्क, पार्किंग व रख-रखाव पर होने वाले आय व्यय की भी समीक्षा की गई. इस पर मण्डलायुक्त ने जरूरी दिशा निर्देश दिए.