आगरालीक्स…जयपुर—मुंबई एक्सप्रेस में एएसआई और तीन यात्रियों की हत्या करने वाला चेतन मथुरा का रहने वाला, आगरा के किरावली में ससुराल. 3 साल की बेटी भी…
सोमवार को चलती हुई जयपुर—मुंबई एक्सप्रेस में फायरिंग कर एएसआई और तीन यात्रियों की हत्या को अंजाम देने वाला आरपीएफ जवान चेतन मथुरा का रहने वाला है. वह टेकमैन सिटी में बनी गंगाधाम कॉलोनी में पिछले दो साल से रह रहा है. परिवार मूलरूप से हाथरस के चंदपा का रहने वाला है. चेतन की ससुराल आगरा के किरावली में है और उसके एक बेटी भी है. घटना को अंजाम देने के बाद बोरीवली मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उसे 7 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेजा है.

चेतन को 12 साल पहले पिता की जगह आरपीएफ में नौकरी मिली. परिजनों का कहना है कि वह मानसिक तनाव में था. पहले उज्जैन, फिर बड़ौदा और अब मुंबई में उसका तबादला कर दिया गया था. चेतन की शादी आगरा के किरावली में हुई थी. घटना की जानकारी मिलने पर चेतन की तीन साल की बेटी को उसके नाना अपने साथ घर ले गए हैं. जबकि पत्नी को बताया जाता है कि आरपीएफ की टीम उसे मुंबई अपने साथ ले गई है.
चेतन का पैतृक गांव चंदपा का गांव मिताई है. यहां भी हर कोई घटना को लेकर हतप्रभव हैं. वारदात के बाद हाथरस जंक्शन के आरपीएफ प्रभारी उनके घर पहुंचे और परिवार और चेतन से जुड़ी पूछताछ की.