आगरालीक्स …Agra News : आगरा में तीन साल के लड्डू गोपाल की प्ले ग्रुप की मार्कशीट वायरल हो रही है। ये मंदिर में विराजमान नहीं हैं, नाम है केशव और स्कूल भी जाते हैं, इनके दो भाई और हैं। ( Agra News : Laddu Gopal Keshav got 98% Marks in Play Group, Marksheet goes Viral)
आगरा के नूरी दरवाजे की रहने वाली अलका अग्रवाल बेसिक स्कूल में शिक्षिका हैं, 25 सितंबर को जन्मदिन है, उन्हें जन्मदिन पर सहेली ने लड्डू गोपाल भेंट किए। उन्होंने लड्डू गोपाल को मंदिर में रख दिया और पूजा करने लगीं, एक दिन सहेली बबीता उनके घर आईं और कहा कि लड्डू गोपाल छोटे हैं इन्हें तो ठंड भी लगती होगी, यहां से अलका अग्रवाल की सोच ही बदल गई। वे उन्हें अपने बेटे की तरह से समझने लगीं। नाम रखा केशव।
प्ले स्कूल में कराया प्रवेश
अलका शिक्षिका हैं तो तीन वर्ष के होने पर केशव का पिछले साल मदर्स हार्ट स्कूल, नूरी दरवाजा में प्रवेश करा दिया। केशव को पढ़ाई भी करानी है तो वे स्कूल की टीचर से होमवर्क मंगाकर केशव की कॉपी में खुद ही लिखने लगी, इसके बाद परीक्षा का समय आया तो अलका ने कहा कि हमारा केशव भी परीक्षा देगा। स्कूल से उन्हें पेपर भेजा गया, अलका ने अपनी आंखें बंद की और जो उत्तर उन्हें केशव की तरफ से दिमाग में आए वह लिख दिए।
98.36 प्रतिशत अंक किए प्राप्त
केशव का स्कूल में रिजल्ट कार्ड तैयार किया गया, केश्वर के 98.36 प्रतिशत अंक
आए हैं। उन्हें देख जेठानी मीनू भी लड्डू गोपाल ले आईं नाम रखा माधव और उनकी बहू रीमा भी लड्डू गोपाल ले आईं नाम रखा राघव, अब घर में तीन लड्डू गोपाल हैं, सबसे बड़े केशव, इसके बाद माधव और सबसे छोटे राघव। वे कहती हैं कि तीनों का अपने बच्चों की तरह से लालन पालन कर रहे हैं, इनकी पढ़ाई भी पूरी कराएंगे।