Rojgar Mela Agra : 258 candidate short list #Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा में लगाए गए रोजगार मेला में 258 अभ्यर्थियों का हुआ चयन।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, आगरा और कुनाल प्रोफेशनल एजूकेशनल एकेडमी, एनएच-3 ग्वालियर रोड तेहरा. आगरा के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। सहायक निदेशक (सेवायोजन) चन्द्रचूड़ दुबे के अनुसार, एमकेडी बायो फटिलाईजर्स एण्ड केमिकल्स प्रा लि, यशस्वी स्किल्स लि०, पुखराज हैल्थ केयर प्रा०लि०, आइ०टी०सी० लि०, टाइम्स प्रो (एक्सिस बैंक),
भारत फाईनेन्सियल इन्क्लुसन लि०, गीन मैक्स सिस्टम्स, रिलायन्स निपोन लाईफ इन्श्योरेन्स क०लि०, बी०पी०एस० फैसिलिटी मैनेजमेन्ट एण्ड कन्सल्टेन्टस (इण्डिया), एल०आई०सी०, उपसत्ती पा०लि०, मनोरम ऑटोज एव इस्कॉन कैमीकल्स आदि रही।
रोजगार मेले में 510 बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से अन्तिम रूप से 258 अभ्यर्थी चयनित/शार्ट लिस्ट किए गए।