Rashifal 25 November 2024: Shiva will have special blessings on
Agra News : Lease of Land of SPCA cowshed cancelled, FIR lodge after four cow died#Agra
आगरालीक्स ..Agra News : आगरा में जिस समिति पर घायल गोवंश की देखभाल का जिम्मा था उसी गोशाला में चार गोवंश की मौत, पट्टा निरस्त, मुकदमा दर्ज। ( Agra News : Lease of Land of SPCA cowshed cancelled, FIR lodge after four cow died#Agra)
आगरा के दयालबाग में सोसाइट फार द प्रिवेंशन आफ क्रूएल्टी टू एनिमल्स (एसपीसीए) गोशाला का वीडियो वायरल हुआ था, इस वीडियो में गोशाला में गोवंश म्रत पड़े हुए थे। 7 नवंबर को ट्रक की चपेट में घायल और बीमार सहित 16 गोवंश को लेकर नगर निगम की टीम गोशाला पहुंची थी, संस्था के सचिव और कर्मचारियों ने गोवंश को गोशाला में लेने से मना कर दिया था, इससे चार गोवंश की मौत हो गई थी।इसके बाद रविवार को डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी, पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड और नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने गोशाला का निरीक्षण किया।
चार गोवंश की मौत
गोशाला में 70 गोवंश रहती हैं, पिछले दिनों एक ट्रक ने गोवंश में टक्कर मार दी थी, घायलों को गोशाला में भर्ती कराया गया। इसमें से चार की मौत हो गई, इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश था।
एसपीसीए संस्था पर मुकदमा,
नगर निगम का एसपीसीए से गोवंश और अन्य बीमार और दुर्घटना में घायल पशुओं का इलाज कराने के लिए अनुबंध है। नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि थाना न्यू आगरा में एसपीसीए संस्था के सपीसीए के सचिव धीरेंद्र शर्मा और कर्मचारियों पर खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, इसमें आरोप लगाए हैं कि संस्था की लापरवाही के कारण गोवंश की मौत हुई है।
पट्टा निरस्त, पशु कल्याण अधिकारी पर भी हो सकती है कार्रवाई
नगर निगम ने एसपीसीए को बीमार और घायल पशुओं के इलाज के लिए 2003 में पट्टे पर मौजा जगनपुर में खसरा 81 में 9680 वर्ग गज जमीन दी थी, संस्था को पशुओं का फ्री में इलाज करना था। नगर आयुक्त ने संस्था को दिए गई जमीन का पट्टा निरस्त कर दिया है। इस मामले में शासन भी गंभीर है और पशु कल्याण अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।