आगरालीक्स….आगराइट्स को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा लेह लद्दाख. कई कारोबारी मालदीव और यूरोप टूर पर भी निकले..इन जगहों पर भी सबसे ज्यादा घूमने जा रहे आगराइट्स
तपती गर्मी ने अपनी से लोगों को बेहाल कर रखा है. हालांकि इन गर्मियों में ठंडे इलाके में घूमने जाने के लिए शहर के कई परिवार बाहर निकल चुके हैं. यही कारण है कि मई से इस महीने जून के लास्ट तक सभी ट्रेनें लगभग फुल चल रही हैं. अब तो रिजर्वेशन मुश्किल मिल रहा है. पहाड़ी इलाकों के होटल और धर्मशालाएं भी हाउसफुल हैं.. आगराइट्स की बात करें तो इन गर्मियों में शहरवासियों की पहली पसंद लेह लद्दाख है. इसके अलावा कश्मीर, कुल्लू मनाली, नैनीताल, मंसूरी, शिमला के साथ गोवा के लिए जबरदस्त क्रेज है.

धार्मिक स्थलों पर भी बढ़ा रूझान
गर्मियों की छुट्टियों में आगराइट्स न केवल हिल स्टेशन को पसंद कर रहे हैं बल्कि धार्मिक स्थलों पर जा रहे हैं. धार्मिक स्थलों की बात करें तो गर्मियों में वैष्णो देवी, अमरनाथ के अलावा उज्जैन महाकाल, वाराणसी, खाटू श्याम दरबार आगरावासियों की पहली पसंद हैं.
ट्रैवल कंपनियों दे रहीं कई आकर्षक पैकेज
हाल ही में आगरा के होटल होलीडे इन में एक एसओटीसी की ओर से होलीडे मेला का आयोजन किया गया. इनमें लोगों ने सबसे अधिक बुकिंक यानी पैकेज लेह लद्दाख के लिए लिए. वहीं देश से बाहर यूरोप टूर पैकेज भी लोगों ने बुक किए हैं. ट्रैवल कंपनियों के अनुसार आगराइट्स लेह लद्दाख के सबसे ज्यादा पैकेज पसंद कर रहे हैं. अधिकतर लोग नैनीताल, मंसूरी, देहरादून, रानीखेत आदि जगह अपने वाहन से आसानी से चले जाते हैं लेकिन शिमला, मनाली, लेह लद्दाख, गोवा के लिए टूर पैकेजेस बुक कर रहे हैं.
आगराइट्स के फेवरेट स्थल
लेह लद्दाख
कुल्लू मनाली
शिमला
मसूरी
कश्मीर
गोवा
नैनीताल