Agra News : Life time imprisonment to accused of maternal aunty murder, pet parrot solved the case #agra
आगरालीक्स…. आगरा में पालतू तोता ‘मिटठू’ ने पकड़वाया थे लूट के बाद मालिकन और पातलू कुत्ते की हत्या करने वाले, कोर्ट ने सुनवाई आजीवन कारावास और अर्थदंड की सजा।
आगरा में स्वराज्य टाइम्स के संपादक व स्कूल संचालक बल्केश्वर निवासी विजय शर्मा की पत्नी नीलम की 20 फरवरी 2014 को घर में लूट दौरान हत्या कर दी थी। नीलम घर पर अकेली थी और विजय शर्मा बेटी निवेदिता और बेटे अजेश शर्मा के साथ फिरोजाबाद शादी में गए थे। रात में लौट कर आए तो नीलम शर्मा और पालतू कुत्ता जैकी का शव मिला था
घटना के पांच दिन बाद ‘मिटठू’ ने खुलवाया था मामला
विजय शर्मा को अपने परिचितों पर शक था, उनके घर पर भांजा आशु भी आता था। जिस समय नीलम शर्मा की हत्या की गई उनका पालतू तोता ’मिटठू’ घर पर रही था। कई दिन तक हत्यारों का पता नहीं चला। ’मिटठू’ गुमसुम था, वह नीलम शर्मा के साथ ही खाना खाता था, विजय शर्मा ने ‘मिटठू’ के सामने तीन नाम लिए, जैसे ही उन्होंने कहा कि आशु घर पर आया था क्या वह चिल्लाने लगा। इस पर उन्हें शक हो गया, उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आशु को हिरासत में लेकर पूछताछ की, इस पर पूरा मामला खुल गया। पुलिस ने विवेचना में तोते का भी जिक्र किया।
बेटे की तरह मानती थी आशु को
लूट और हत्या के मामले में नीलम शर्मा के सगे भांजे आशु उर्फ आशुतोष गोस्वामी और उसके दोस्त रॉनी मैसी को गिरफ्तार किया गया। दोनों लक्ष्मण नगर अर्जुन नगर के रहने वाले थे। उन्होंने घर से सोने-चांदी के जेवर, नकदी, घड़ी आदि लूटे थे। नीलम शर्मा आशु को बेटे की तरह मानती थीं। इस मामले में अभियोजन की तरफ से 14 गवाह पेश किए गए। बचाव पक्ष की ओर से एक गवाह पेश किया गया। दोनों अभियुक्त जमानत पर थे। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। सजा मिलने पर दोनों को जेल भेज दिया गया। कोर्ट ने दोनों को आजीवन कारावास और 72 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है।