Agra News: Lions Club of Agra celebrated the award ceremony 2021-22…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में लॉयन्स क्लब आफ आगरा ने मनाया सम्मान समारोह 2021—22. इनका किया गया सम्मासन
शुक्रवार को को लायंस क्लब ऑफ आगरा ने सम्मान समारोह 2021-22 डीपी रेस्टोरेंट मेहर टाकीज बालूगंज आगरा पर बहुत धूमधाम से मनाया. समारोह का शुभारंभ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अध्यक्ष डॉक्टर ओपी यादव ने किया. डॉ यादव ने जेनरिक दवाइयों के सम्बंध में बहुत ही विस्तृत जानकारी दी तथा क्लब के सदस्यों द्वारा पूछी गई समस्याओं से पूर्ण सन्तुष्ट किया. समारोह में हास्य व्यंग कवि पवन आगरी जी ने अपने हास्य व्यंगों से बहुत धूम मचाई.
सम्मान समारोह में लायंस क्लब आगरा अध्यक्ष द्वारा डॉक्टर ओपी यादव, पवन “आगरी”, वीडीजी इलेक्ट डॉक्टर स्वाति माथुर, डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सचिव लाॅयन किशोरी श्याम गोयल, लाॅयन आरसी महाजन, लायन गोविंद प्रसाद सिंघल, लायन अनिल गोयल, अजीत नगर बाजार कमेटी के अध्यक्ष राजेश यादव, महामंत्री मनोज नोतनानी, मनीष भारद्वाज, लायंस क्लब समर्पण के लॉयन अमित बंसल एवं विनय कुलश्रेष्ठ का पटिका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत एवं सम्मान किया गया. समारोह के समापन पर लाॅयन अनिल गोयल ने सभी उपस्थित लाॅयन सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन दिया.