Agra News : Long Que of Potato Framers outside cold store in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में खेतों में आलू की खुदाई चल रही है, आलू कोल्ड स्टोर में रखने के लिए लाइन लगने लगी है, 14 कोल्ड स्टोर का उप निदेशक उद्यान कौशल किशोर उप निदेशक ने निरीक्षण किया।

शीतगृह स्वामियों को निर्देशित किया गया कि शीतगृह का संचालन उत्तर प्रदेश कोल्ड स्टोरेज विनियमन अधिनियम-1976 के अधीन बनाये गये नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए करें। किसानों द्वारा लाये गये आलू का भण्डारण समय से करें तथा भण्डारण की तोल पट्टी, जिस पर भण्डारण शुल्क का उल्लेख हो, अवश्य उपलब्ध करायी जाये। यह भी निर्देशित किया गया कि शीतगृह पर किसान अधिकार-पत्र, भण्डारण शुल्क एवं भण्डारण स्थिति मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करायी जाये। इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि कृषकों का आलू भण्डारण सुगमता पूर्वक करायें, स्थान रिक्त होने पर किसी भी कृषक का आलू भण्डारित करने से मना न किया जाये तथा रोड जाम इत्यादि की स्थिति पैदा न हो।
- मै0 श्री कैला कोल्ड स्टोरेज एण्ड एलाइड इण्डस्ट्रीज प्रा0 लि0, फतेहाबाद रोड, आगरा।
- मै0 माँ गायत्री कोल्ड स्टोरेज, कुबेरपुर फिरोजाबाद रोड, आगरा।
- मै0 रोहित आईस एण्ड कोल्ड स्टोरेज प्रा0लि0, कुबेरपुर फिरोजाबाद रोड, आगरा।
- मै0 बाबूलाल सुगन्धी कोल्ड स्टोरेज प्रा0लि0, फिरोजाबाद रोड, आगरा।
- मै0 वी0पी0 कोल्ड स्टोरेज एण्ड फाम्र्स प्रा0लि0, खन्दौली, आगरा।
- मै0 केतकी आईस एण्ड कोल्ड स्टोर, हाथरस रोड, आगरा।
- मै0 कंसल आईस एण्ड कोल्ड स्टोरेज, नरायच, हाथरस रोड, आगरा।
- मै0 श्री राधा रमण कोल्ड स्टोरेज, हाथरस रोड, आगरा।
- मै0 मोनादेवी आईस एण्ड कोल्ड स्टोरेज, छलेसर, फिरोजाबाद रोड, आगरा।
- मै0 रस्तोगी आईस एण्ड कोल्ड स्टोरेज, हाथरस रोड, आगरा।
- मै0 सुगन्धी कोल्ड स्टोरेज प्रा0लि0, कुबेरपुर, आगरा।
- मै0 इम्पीरियल फ्रोजन फूड प्रोडक्ट्स, हाथरस रोड, आगरा।
- मै0 श्री बालाजी फूड्स, पीली पोखर, हाथरस रोड, आगरा।
- मै0 उत्तम आईस एण्ड कोल्ड स्टोरेज, फिरोजाबाद रोड, आगरा।