Agra News : long que outside Aadhar Seva Kendra, Khandari #Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा में खंदारी में खुले नए आधार सेवा केंद्र पर जबरदस्त भीड़, अंदर कर्मचारी बातें करने में व्यस्त, कोई कुछ बताने वाला नहीं।
आगरा में आधार सेवा केंद्र संजय प्लेस में था, इसे बदल कर खंदारी चौराहे के पास बिल्डिंग नंबर- एम 808, ग्राउंड फ्लोर, खांदारी चौक सर्विस रोड एन एच -2, नियर महिंद्रा कोचिंग एण्ड सागर रत्ना रेस्टोरेंट के पास स्थानांतरित कर दिया गया है। बुधवार से आधार सेवा केंद्र खुल गया। सुबह नौ बजे से केंद्र पर आफलाइन आधार कार्ड बनने के साथ ही संशोधन किया जाना था लेकिन सुबह सात बजे से ही केंद्र के बाहर लंबी लाइन लग गई। ( Agra News : long que outside Aadhar Seva Kendra, Khandari #Agra)
कर्मचारी बातें करने में व्यस्त
घंटों लाइन में लगने से परेशान लोगों द्वारा केंद्र के अंदर कर्मचारियों के आपस में बात करने के फोटो साझा किए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि आधार कार्ड बनवाने और संशोधन के लिए घंटों लाइन में लगे हुए हैं कोई कुछ बताने वाला नहीं है।
शुल्क 50 से 100 रुपये
उम्र वर्ग का नया आधार पंजीयन, पुराने आधार में नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो, फिंगरप्रिंट, रेटीना इत्यादि का सुधार मात्र सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क 50 एवं 100 रूपये में किया जायेगा।