Agra News : Loot in Logistic company in Agra #agra
आगरालीक्स… आगरा में लॉजिस्टिक कंपनी में बदमाशों का छावा, बंधक बनाकर लूट।
आगरा के कुबेरपुर, एत्मादपुर में आइडेंटीफाइड डिलेवरी प्लस के नाम से लॉजिस्टिक कंपनी है, यहां से कई कंपनियों के आनलाइन प्रोडक्ट सप्लाई किए जाते हैं। रविवार की रात को कंपनी में बदामशों ने छावा बोल दिया। कंपनी के सुपरवाइजर शेखर सहित छह कर्मचारियों को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। इन सभी को एक कमरे में बंद कर दिया।
कैश लूट कर भाग गए बदमाश
बदमाश कंपनी से करीब आठ लाख रुपये का कैश लूट कर भाग गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।