आगरालीक्स…आगरा में आकर्षक झांकियों संग 10 अप्रैल को निकलेगी भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा. दिनभर चलेगा भंडारा, सजाया जाएगा झूलेलाल भवन, मंदिर में होगा विशेष पूजन
आकर्षक 11 झांकियां, बैंडबाजे और वरुणावतार भगवान झूलेलाल की भक्ति में झूमते गाते श्रद्धालु। कुछ ऐसा ही नजारा होगा जय झूलेलाल सिंधी पंचायत समिति जयपुर हाउस द्वारा 10 अप्रैल को शाम 7 बजे वरुणावतार भगवान झूलेलाल जयन्ती के उपलक्ष्य में भव्य व आकर्षक शोभायात्रा का। झूमते गाते और आतिशबाजी करते हुए हजारों श्रद्धालु पूरे क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। शोभायात्रा का शुभारम्भ समाज के बड़े बुजुर्गों द्वारा पूज्य बहराणा साहब की ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया जाएगा। जयपुर हाउस स्थित जय झूलेलाल भवन को फूलों और जगमग रोशनी से सजाया जाएगा। भवन पर आकर्षक झांकियां सजेंगी व श्रद्धालुओं द्वारा कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी जयपुर हाउस स्थित जय झूलेलाल भवन में जय झूलेलाल सिंधी पंचायत समिति, जयपुर हाउस द्वारा झूलेलाल जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली भव्य शोभायात्रा के आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम में अध्यक्ष जीवतराम करीरा, महामंत्री शोभाराम पुरसनानी व कोषाध्यक्ष सुरेश शीतलानी, हीरालाल त्रिलोकानी, रमेश बालानी, जयरामदास होतचंदानी ने दी। मेला संयोजक नरेन्द्र पुरसनानी, ठाकुर आवतानी को नियुक्त किया। मीडिया प्रभारी रवि गिडवानी ने बताया शोभायात्रा आर्य समाज मंदिर, एडीए कार्यालय, अहिंसा पार्क, प्रभुनगर, बुर्जीवाला मंदिर प्रताप नगर चौराहे से भ्रमण करते हुए झूलेलाल मंदिर जयपुर हाउस पर सम्पन्न होगी।
समापन के उपरान्त भंडारे व प्रसाद का आयोजन किया जाएगा। समिति के सदस्यों ने सभी लोगों को शोभायात्रा के लिए आमंत्रित करते हुए झेलेलाल जयन्ती की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में प्रकाश थावानी, भारत होतचंदानी, बन्टी करीरा, मन्नु मतलानी, पंकज वाधवानी, हरीश धनवानी, ओमप्रकाश परियानी, सुशील गिडवानी, विनोद शीतलानी, सुनील वाधवानी, आशू मूलचंदानी, तीरथदास भावनानी आदि उपस्थित थे।