आगरालीक्स…उफ! ये मोहब्बत…आगरा में प्यार के दुश्मन बने घरवाले तो जान देने के लिए प्रेमियों ने यमुना में लगा दी छलांग…
आगरा में आज एक प्रेमी जोड़े ने अपनी जान देने के लिए यमुना में छलांग लगा दी लेकिन लोगों ने उनहें देख लिया और किसी तरह दोनों को नदी से बाहर निकालकर इनकी जान बचाली. जब दोनों से इसका कारण पूछा तो कहा कि परिवार वाले हमारे रिश्ते को नापसंद करते हैं और हमारे प्यार का विरोध करते हैं, इसी वजह से हम दोनों ने अपनी इच्छा से जान देने के लिए यमुना में छलांग लगादी.
घटना कैलाश मंदिर के पीछे की है. थाना ट्रांस यमुना के शाहदरा में अरुण रहता है. वह रानी नाम की लड़की से प्यार करता है और रानी भी अरुण को चाहती है. लेकिन इन दोनों के प्रेम संबंध इनके परिजनों को पसंद नहीं और वह इसका विरोध करते हैं. दोनों शादी करना चाहते हैं लेकिन परिवार वाले विरोध में हैं. ऐसे में आज दोपहर करीब दो बजे सिकंदरा क्षेत्र के कैलाश मंदिर के पीछे यमुना नदी के पुल पर गए और यहां से दोनों यमुना में कूद गए.
यमुना किनारे बैठे लोगों ने इन्हें कूदते हुए देख लिया. उनमें से एक तैराक ने नदी में छलांग लगाकर दोों को किसी तरह बचा लिया और बाहर निकाल लया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बादपरिजन मौके पर पहुंच गए.