Agra News: Cold winds continue in Agra, temperature below normal…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में हवाओं से ठंड अभी भी महसूस हो रही है. दिन में धूप लेकिन सुबह शाम सर्दी का अहसास बरकरार. जानें आज का तापमान
आगरा में मार्च का पहला सप्ताह चल रहा है लेकिन सर्दी का अहसास अभी भी बरकरार है. ठंडी हवाओं के कारण यह ठंडक महसूस हो रही है. तापमान भी सामान्य से नीचे है. दिन में भले ही तेज धूप निकल रही हो लेकिन हवाएं सर्दी महसूस करा रही हैं. वहीं सुबह और शाम सर्दी और ज्यादा होने लगती है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आगरा का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेलिसयस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह में फिलहाल ऐसा ही मौसम रहने का पूर्वानुमान है.
Past 24 Hours Weather Data
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 04/03/24) 27.0
Departure from Normal(oC) -3
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 04/03/24) 12.0
Departure from Normal(oC) –