आगरालीक्स…आगरा में 30 फीट गहरे सीवर के लिए खुदे गड्ढे में गिरा मशीन आपरेटर. मौत…
आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र में एसटीवी सीवर प्लांट के लिए खुदे सीवर टैंक में गिरकर मशीन आपरेटर की मौत हो गई. घटना पदम प्राइड में हुआ है. बताया जाता है कि मशीन आपरेटर टैंक के जाल पर खड़ा हुआ था, अचानक से जाल टूट गया और वो सीवर टैंक में गिर गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मशीन आपरेटर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
मृतक मशीन आपरेटर का नाम विजय कुमार दुबे निवासी मऊ रानीपुर झांसी है. वह रिद्धि सिद्धि कंपनी में 10 साल से मशीन आपरेटर की नौकरी करते थे. गुरुवार को पदम प्राइड चौकी क्षेत्र में एसटीवी प्लांट पर सीवर लाइन में काम चल रहा था. इस दौरान 30 फीट गहने गड्ढे में गिरने से विजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पेास्टमार्टम के लिए भेजा है.