Rashifal 9 November 2024: Shanidev’s blessings will be on these
Agra News: Mahalakshmi Mahayagya will be decorated in Shri Ram Park, Agra from November 16, 11 Kundiya Mahalakshmi Yagya will be held…#agranews
आगरालीक्स….आगरा के श्रीराम पार्क में 16 नवंबर से सजेगा मां का दरबार, 11 कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ होगा
श्री अग्रवाल संघ ट्रस्ट आगरा की ओर से अखंड भारत सद्भावना ट्रस्ट और श्रीधाम वृंदावन के तत्वावधान में 11 कुंडीय धनवर्षा महालक्ष्मी महायज्ञ एवं श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन 16 से 24 नवंबर तक श्रीराम पार्क जयपुर हाउस में किया जाएगा। बुधवार को संगठन पदाधिकारियों ने भूमि पूजन किया। धर्म पताका फहराकर आयोजन का विधिवत शुभारंभ किया। अध्यक्ष मुकुल गर्ग ने बताया कि धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए ट्रस्ट द्वारा समय समय पर इस तरह के धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। कार्यकारी अध्यक्ष अनुराग मित्तल ने बताया कि भूमि पूजन के साथ ही महायज्ञ का आरंभ कर दिया गया है। महासचिव अमरीश अग्रवाल ने बताया कि 16 से 24 नवंबर तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>11 कुंडों में दी जाएगी आहुति
वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने बताया कि महालक्ष्मी महायज्ञ के लिए आयोजन स्थल पर 11 कुंड बनाए जा रहे हैं। जिनमें प्रतिदिन श्रद्धालुओं की ओर से आहुतियां दी जाएंगी। इस मौके पर राजकिशोर गर्ग, प्रवीन कुमार मित्तल, एस सी अग्रवाल, ओ एस गर्ग, राजीव सिंघल, छीतरमल, सुरेश चंद्र अग्रवाल, श्याम मेडिकल, प्रवीन बंसल, अनंत बंसल समेत ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।