Agra News : Malaysia fue to viral infection in Patient in Agra #agra
आगरालीक्स… आगरा में सर्दी जुकाम के साथ शरीर में दर्द से लोगों का बुरा हाल है, ऐसा वायरल के स्ट्रेन में हुए बदलाव से है। इस बार क्या हैं लक्षण, जानें।
आगरा का मौसम लगातार बदल रहा है। कई दिनों से बारिश होने के साथ ही तापमान में भी गिरावट आई है। इससे वायरल संक्रमण फैलने लगा है लेकिन इस बार वायरल संक्रमण में अलग तरह के लक्षण आ रहे हैं।
शरीर में हो रहा दर्द
इस बार वायरल संक्रमण में हल्का सर्दी जुकाम हो रहा है, इसके साथ ही शरीर में तेज दर्द की समस्या के साथ मरीज आ रहे हैं। अक्सर वायरल में तेज बुखार आता है लेकिन इस बार एक दो दिन की बुखार आ रहा है। इसके बाद शरीर में दर्द हो रहा है।
पैरासीटामोल और खूब पानी पीएं
वायरल संक्रमण में शरीर में दर्द होने और बुखार न आने पर परेशान न हों, विशेषज्ञों के अनुसार सात से दिन में वायरल संक्रमण ठीक हो जाता है। इस मौसम में खूब पानी पीएं। बुखार और शरीर में दर्द होने पर पैरासीटामोल की टेबलेट ही लें, कोई दूसरी दवा और दवा निवारक दवा डॉक्टर के परामर्श के बिना न लें।