Agra News : 38.7 MM Rain recorded in Agra in Last 24 hour, Alert for rain#agra
आगरालीक्स …आगरा में 48 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट, 24 घंटे में रिकॉर्ड 38.7 एमएम हुई बारिश, नहीं निकली धूप।
आगरा का मौसम बदल गया है, तीन दिन से बादल छाने के साथ तेज बारिश हो रही है। बीते 24 घुटे में रविवार सुबह 8.30 बजे तक 38.7 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई, सितंबर में 24 घंटे में यह रिकॉर्ड बारिश हुई है। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आ रही है, सुबह का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जबकि दोपहर का तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा।
48 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगरा में दो दिन यानी 11 और 12 सितंबर को झमाझम बारिश होगी। इससे अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक पहुंच जाएगा। 13 से 17 सितंबर तक बादल छाए रहेंगे।
आईएमडी का पूर्वानुमान
11-Sep 25.0 31.0 Generally cloudy sky with a few spells of rain or thundershowers
12-Sep 25.0 33.0 Generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers
13-Sep 26.0 35.0 Partly cloudy sky
14-Sep 27.0 35.0 Partly cloudy sky
15-Sep 26.0 35.0 Partly cloudy sky
16-Sep 26.0 35.0 Partly cloudy