आगरालीक्स…Agra News : आगरा में विदेशी महिला पर्यटक को देख युवक करने लगा अश्लील हरकत, सीसीटीवी की मदद से युवक को पुलिस ने दबोचा। अरेस्ट। ( Agra News : Man arrested for misbehaving with Foreign Woman tourist in Agra #Agra)
आगरा में चेक रिपब्लिक की महिला पर्यटक ताजमहल घूमने के लिए आई थी, तीन अप्रैल को वह दोपहर में ताजमहल पार्किंग के पास श्मशान घाट पर रोड के पास थी उसी दौरान एक युवक विदेशी महिला पर्यटक को देख अभद्र टिप्पणी करने लगा।
विदेशी महिला पर्यटक को देख की अश्लील हरकत
युवक ने पहले अभद्र टिप्पणी की इसके बाद विदेशी महिला पर्यटक को देख अश्लील हरकत कर दी, विदेशी महिला पर्यटक ने थाना ताजगंज में शिकायत की, इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। युवक की तलाश शुरू कर दी गई।
सीसीटीवी से युवक की हुई पहचान
पुलिस ने उस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की जांच की, सीसीटीवी में युवक दिखाई दे गया। युवक की पहचान करन राठौर पुत्र छोटे लाल राठौर निवासी,07/110 तुलसी चबूतरा थाना ताजगंज आगरा के रूप में की गई। विदेशी महिला पर्यटक ने भी उसे पहचान किया, करन राठौर को अरेस्ट कर लिया है।