आगरालीक्स….. आगरा में सात फेरों पर भारी पड़ी सात साल पुरानी प्रेम कहानी, शादी के पांच महीने बाद पत्नी की हत्या में प्रेमिका और उसकी सहेली भी शामिल। पोस्टमार्टम में सामने आया है कि प्रीति की गर्दन और हाथ पर चाकुओं के आठ वार।
सिकंदरा क्षेत्र के लोहकरैरा निवासी 25 वर्षीय प्रीति की 11 दिसंबर 2021 को नगला हवेली निवासी उपेंद्र से शादी हुई थी। रविवार सुबह घर में चाकू से गोदकर प्रीति की हत्या कर दी गई। बेडरूम में उसका शव मिला था। मौके से ही पुलिस ने पति उपेंद्र को हिरासत में ले लिया। इस मामले में प्रीति के पिता ने उपेंद्र के पिता व अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
रूह कंपा देने वाली घटना
पूछताछ और पुलिस की जांच में दो युवतियों की भूमिका भी सामने आई। इनमें से एक युवती उपेंद्र की प्रेमिका है। जबकि दूसरी उसकी सहेली है। दोनों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। पुलिस की छानबीन में रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है, प्रेमिका और उसकी सहेली को उपेंद्र ने फोन करके शनिवार रात आठ बजे ही बुला लिया था। रात 11.30 बजे दोनों को घर में अंदर बुला लिया। उन्हें दूसरे कमरे में सुला दिया था। रात 3.15 बजे प्रेमिका और उसकी सहेली को उपेंद्र अपने कमरे में बुलाकर ले गया। इसके बाद उसने प्रीति पर चाकू से वार किया। प्रीति की नींद खुल गई। इसके बाद वह खड़ी हो गई। चाकू पकड़ लिया और जान बचाने को संघर्ष किया।इसके बाद उपेंद्र का साथ उसकी प्रेमिका और साथ आई सहेली ने दिया।प्रेमिका की सहेली ने चाकू लेकर सीधे प्रीति के गले पर वार किया।इसके बाद भी वह विरोध कर रही थी। तब उपेंद्र ने उससे चाकू लेकर शरीर पर कई जगह वार किए। इतने पर भी उसने विरोध जारी रखा। ऐसे में उपेंद्र ने उसके मुंह पर तकिया रखकर दबाया। प्रेमिका ने पैर पकड़ लिए और उसकी सहेली ने प्रीति के दोनों हाथ पकड़ लिए। थोड़ी देर में ही प्रीति की मौत हो गई। अभी पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
सात साल पुरानी प्रेम कहानी
नगला हवेली में ही पहले उपेंद्र की प्रेमिका रहती थी, सात साल पहले दोनों के बीच प्यार हुआ था। उपेंद्र की प्रेमिका ने टेक्सटाइल डिजाइनिंग का डिप्लोमा किया, इसके बाद जयपुर से इंटरर्नशिप की।