आगरालीक्स…Agra News :आगरालीक्स आगरा में युवक ने अपनी महिला मित्र की हत्या कर शव कूएं में फेंक दिया, 25 दिन बाद महिला मित्र का मोबाइल आन होते ही पुलिस ने प्रेमी को दबोच लिया।
( nAgra News : Man killed wife, Throw dead body in well#Agra)
आगरा के ताजगंज में सेटी अपनी पत्नी फिजा के साथ रह रहा था, फिजा मथुरा की रहने वाली है। मथुरा के राया के रहने वाले फिजा के पिता ने मार्च में अपनी बेटी के कई दिनों से गायब होने पर थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने फिजा के पति सेटी पर पत्नी के साथ अनहोनी करने के आरोप लगाए थे। पुलिस के साथ ही परिजन फिजा की तलाश कर रहे थे।
मोबाइल आन होते ही पकड़ा गया प्रेमी
आठ अप्रैल को फिजा का मोबाइल आन हुआ, इसकी जांच की गई तो मोबाइल फोन भीमसेन यादव के पास निकला, जांच में सामने आया कि फिजा और भीमसेन यादव के प्रेम संबंध थे। पुलिस ने भीमसेन यादव को संभल से अरेस्ट कर लिया। उससे पूछताछ की गई तो पूरा मामला खुल गया।
मोबाइल आन होते ही पकड़ा गया प्रेमी
आठ अप्रैल को फिजा का मोबाइल आन हुआ, इसकी जांच की गई तो मोबाइल फोन भीमसेन यादव के पास निकला, जांच में सामने आया कि फिजा और भीमसेन यादव के प्रेम संबंध थे। पुलिस ने भीमसेन यादव को संभल से अरेस्ट कर लिया। उससे पूछताछ की गई तो पूरा मामला खुल गया।
कुएं से मिला शव
पुलिस की पूछताछ में भीमसेन यादव ने बताया कि फिजा की हत्या करने के बाद शव कुएं में फेंक दिया था, पुलिस ने ताजगंज क्षेत्र के नौबारी स्थित कुएं से शव बरामद कर लिया।